कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230828-WA0047-731x470.jpg)
कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर– रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाने वाली एक ट्रेन का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। 18252/18251कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का “बिल्हा” रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 06 माह तक जारी रहेगी।
29 अगस्त, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18252 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस का “बिल्हा” रेलवे स्टेशन में 08.51 बजे पहुंचेगी तथा 08.53 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 29 अगस्त, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का “बिल्हा” रेलवे स्टेशन में 19.23 बजे पहुंचेगी तथा 19.25 बजे रवाना होगी।