कवर्धा, पंडरिया। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दशरंगपुर के प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में सावन के पवित्र महीना में पूरे महीना भर अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन होता है यह कार्यक्रम लगातार 17 वर्षों से हो रही है
इस वर्ष सावन की अधिक मास (पुरुषोत्तम मास) होने के कारण मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिव जी में लगातार भीड़ रहती है पुरुषोत्तम मास होने के कारण इस वर्ष सावन मास में 9 दिवसीय श्री मद भागवत का आयोजन हुआ उसके बाद अभी शिवमहापुराण की कथा चल रहा है
विगत 17 अगस्त से ग्यारह दिवसीय शिवमहापुराण एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम चल रहा है इस रुद्राभिषेक में ग्यारह दिनों तक अलग अलग द्रव्यों से अभिषेक हो रहा ही जिसमे दूध, घृत ,मधु , गंगाजल , नर्मदा जल, दही ,गन्ना रस, मिश्रित जल से हुआ इस कार्यक्रम में आस पास के गांव के लोग सम्मलीत होते है
मंदिर एवम् कार्यक्रम के संचालक श्री तार्ज सिंह बैंस (बाबा) जी ने बताया की इस मंदिर में सावन मास के कार्यक्रम पिछले 17 सालो से हो रही कार्यक्रम में आस पास से सहयोग प्राप्त होता है पिछले 3 वर्षों से शिवमहापुराण एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम भी हो रहा है शिवमहापुराण एवं रुद्राभिषेक प. जितेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बेमेतरा कथावाचक है