खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पंथी के पुरोधा स्व देवदास बंजारे की पुण्य स्मृति दिवस समारोह 26 को

दुर्ग। पंथी एवं साहित्य विकास समिति व्दारा संस्कृति विभाग छत्तीसगढ शासन के सहयोग से पंथी के पुरोधा स्व. देवदास बंजारे की 18वीं पुण्यतिथि आगामी 26 अगस्त को प्रात: 11 बजे सतनामी आश्रम कल्याण समिति सिविल लाईन दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय पंथी नर्तक स्व.देवदास बंजारे की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस 26 अगस्त को सतनामी आश्रम कल्याण समिति सिविल लाईन दुर्ग में शनिवार को 11 बजे रखी गयी है। इस अवसर पर उन्हें श्रृद्धाजंलि देने कलाकारों सहित क्षेत्र तथा प्रदेश के विशिष्ट लोगों व्दारा श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम अतिथि के रूप में अरूण वोरा विधायक दुर्ग शहर अध्यक्षता पुरानिक चेलक अध्यक्ष पंथी एवं साहित्य विकास समिति दुर्ग विशेष अतिथि भुनेश्वर बघेल अध्यक्ष अनुजाति प्राधिकरण छग शासन, देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई नगर, धीरज बाकलीवाल माहपौर नगर पालिक निगम दुर्ग, महादेव कांवरे, संभागायुक्त दुर्ग संभाग , मुकेश रावटे अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग माननीय डॉ लक्ष्मण भारती प्रदेश अध्यक्ष, अजाक्स, चन्द्रशेखर बंजारे अध्यक्ष सतनामी समाज कल्याण समिति दुर्ग, हिरामन बंजारे समाज सेवी सरपंच खपरी दुर्ग, कार्यक्रम संयोजक दिलीप बंजारे जी उपस्थित रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में पंथीकला के साथ अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मान प्रदान जावेगा जिसमें साहित्य शिक्षा कला स्वास्थ्य, व्यवसाय, पत्रकारिता, महिला शक्तिकरण, समाज सेवा के क्षेत्र सम्मानित किया जावेगा। जिले सहित प्रदेश भर में पंथी कलाकार अपने पथी के पुरोधा को श्रृद्धांजली अपनी पंथी नृत्य के माध्यम से देगे आप सभी जिलो वासियों कलाप्रेमियो से अनुरोध हो कि अधिक से अधिक संख्या में पहॅुच कर पंथी के पुरोधा स्व: देवदास बंजारे को श्रदा सुमुन आर्पितकरें यह जानकारी पंथी एवं साहित्य विकास समिति के सचिव ऋषि टंडन के दी है। साथ अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहॅुचकर कार्यक्रम सफल बनाये।

Related Articles

Back to top button