छत्तीसगढ़

महली पंडरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी गड्ढे पाटने के आश्वासन के बाद जोगी कांग्रेस ने किया कार्यक्रम स्थगित

महली पंडरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी गड्ढे पाटने के आश्वासन के बाद जोगी कांग्रेस ने किया कार्यक्रम स्थगित

मीडिया द्वारा खबर को प्रमुखता देने के कारण तत्काल कार्य प्रारम्भ,दुर्घटना में निश्चित रुप से आयेगी कमी थैंक्यू मीडिया-अश्वनी यदु

राजनीति नहीं दुर्घटना रोकना है मकसद इस लिये किये कार्यक्रम स्थगित,गढ्ढों के कारण कई लोग अपाहिज कई जान गई – जोगी कांग्रेस

कहने के लिये ये सिर्फ सड़क का छोटा गड्ढा है, पर किसे याद है इसके चपेट में आने के बाद कितने सुहाग उजड़ गये कितने बच्चे अनाथ हो गये-अश्वनी यदु

पंडरिया -नेशनल हाइवे में मुंगेली से लेकर पंडरिया तक अनगिनत गढ्ढों को चंदा लेकर पाटने हेतु जोगी कांग्रेस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को 14 अगस्त को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें सोमवार 21 अगस्त को कार्यक्रम करना तय हुवा था जोगी कांग्रेस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कार्यक्रम को स्थगित किया गया है अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने अपने विज्ञप्ति में कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट द्वारा कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है एवम् विभाग द्वारा सभी गढ्ढों को तीन दिवस के भीतर पाटने का आश्वासन दीया गया है जिसके कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है आगे अश्वनी यदु ने कहा की हमारा उद्देश सड़क का मरम्मत था जो शुरु हो गया है राजनीति करना बिलकुल भी उद्देश नहीं है अगर राजनीत उद्देश्य होता तो कार्यक्रम अवश्य किया जाता है अपने विज्ञप्ति में अश्वनी यदु ने इस बात का विशेष उल्लेख किया की हर वर्ष सिर्फ़ गढ्ढों के कारण कई जाने चली जाती है कई लोग अपाहिज हो जाते हैं जिस परिवार पर घटना घटती है ओ परिवार ही इसका दर्द समझ सकता है इतिहास उठा के देखा जाये तो पूरे प्रदेश में ऐसे अनेकों घटना निकल जायेगी जिसका कारण सिर्फ ये गड्ढे हैं, कहने के लिये ये सिर्फ सड़क का छोटा गड्ढा है लेकिन इसके चपेट में आने के कारण कई परिवार उजड़ गये बस हमारा एक छोटा सा मकसद यही था की अब कोई दुर्घटना गढ्ढों के कारण ना हो अकसर देखा गया है की तीज त्यौहार के समय दुर्घटना होता है क्योंकि अधिकतर परिवार दो पहिया वाहनों का प्रयोग करते हैं बारिश के कारण ये गढ़ों का पता नहीं चलता और दुर्घटना घट जाती है तीज त्यौहार में खुशियां भरा माहौल दुःख में बदल जाता है और जब आप कारण ढूंढने जाओ तो पता चलता है गड्ढा का पता नहीं चलता विभाग से सवाल करो तो रटा रटाया जवाब तैयार मिलता है टेंडर नहीं था टेंडर लगा है स्वीकृति नहीं है सरकार की प्रथम जवाबदारी अपने लोगों की सुरक्षा होनी चाहिये छोटे चोटे कारणों से जब जान जाने लगे तो सरकार कैसे अपनी पीठ थपथपा सकती है सड़क मरम्मत में सबसे अहम भूमिका मिडिया का रहा जिस प्रकार से प्रिंट मीडिया एवम् इलेक्ट्रानिक मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता देते हुये प्रकाशित किया जिसके कारण विभाग हरकत में आया निश्चित ही मीडिया के सहयोग ने अनेकों दुर्घटना में अंकुश लगाने का काम किया है निश्चित ही मीडिया ने जनहित में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है जो काबिले तारीफ है आगे अश्वनी यदु ने कहा की अगर विभाग सभी गढ्ढों की मरम्मत नहीं करती तब कार्यक्रम यथावत रहेगा और तीन दिवस के बाद कार्यक्रम को किया जायेगा हमारा उद्देश अपने लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास करना है अगर कार्य प्रारम्भ करवा दीया गया है तब कार्यक्रम करने का कोई अवचित्य ही नहीं बनती

Related Articles

Back to top button