विधायक देवेन्द्र ने प्रगति यात्रा की शुरूआत की सेक्टर नौ से,
सीएम भूपेश बघेल द्वारा हाफ बिजली बिल व लीज डीड रजिस्ट्री का दिया जा रहा है लाभ
भिलाई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय के निवास से 100 मीटर की दूरी पर युवा विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता देवेन्द्र यादव ने आज दोपहर अपनी 250वीं प्रगति यात्रा की शुरूआत वार्ड 69 के रहवासियों और मार्केट के व्यापारियों के साथ पहुंचकर 30 लाख से अधिक विकास कार्यों की सौगात वार्ड के लोगों को दी। यहां पर एक्टिविटी गार्डन, एक वाटर एटीएम व पेवर ब्लॉक का भूमिपूजन आज महापौर नीरज पाल व एमआईसी सदस्य सीजू एन्थोनी, एकांश बंछोर, हाउस लीज के नेता राजेन्द्र परगनिहा, जावेद खान, सेम्यूअल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह, श्री खण्डेलवाल, श्री बाकलीवाल व वार्ड कीमहिलाओं ने आरती उतारकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि इस प्रगति यात्रा के दौरान वह पूरे वार्डों का दौरा करेंगे और तीन सौ से भी अधिक कार्योँ का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जायेंगे और जनता की भी समस्याओं को सुनेंगे। श्री यादव ने कहा कि इस प्रगति यात्रा से ही भिलाई की प्रगति है। जनता काफी समझदार है, उसे अपने मत का कहा उपयोग करना है अब वह जाग गई है। वैसे भी ये वार्ड बड़े नेताओं व आईएएस और आईपीएस जैसे वरिष्ठ अधिकारी इस वार्ड में निवास करते हैं, लेकिन 15 सालों की राज्य सरकार ने टाउनशिप के विकास कीओर कोई ध्यान नही दिया लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने टाउनशिप में हाफ बिजली बिल का लाभ दिया, इसके साथ ही लीज डीड की रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य सीएम बघेल ने किये, मैं उनका ह्रदय से आभारी हूं, जबसे कांग्रेस कीसरकार बनी है तबसे टाउनशिप में चहुमुंखी विकास हुए है, जिसमें डोम शोड, पेवल ब्लॉक व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग लगातार सरकार दे रही है,लेकिन पिछली सरकारों ने कोई ध्यान नही दिया। श्री यादव ने आगे कहा कि वह आरोप प्रत्यारोप की राजनीति नही करते है लेकिन पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डये द्वारा दिये जा रहे धरना को उन्होंने कहा कि साढे चार साल तक शांत रहने वाले नेता आखिरकार इन तीन महिनों में चुनाव नजदीक आते ही कम से कम सक्रिय तो हुए, उसके लिए मैं उनको साधुवाद देता हूं, अब चुनाव है तो आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता के बीच बना रहना पड़ेगा । मेरे द्वारा भिलाई के गोठ, चाय पर चर्चा, भेंट मुलाकात, 76 किलो मीटर की तिरंगा यात्रा के बाद अब ये ढाई सौ किलोमीटर की प्रगति यात्रा निकाल रहा हूं। इस यात्रा का बड़ा हिस्सा टाउनशिप है, केवल सेक्टर 7 ही पूरा मैं पैदल घूमता हूं तो 35 किलोमीटर है, चूंकि खूर्सीपार सघन बस्ती क्षेत्र है वहां पर भी हमारी ये यात्रा पहुंचेंगी।
इस दौरान डॉ. उमेश खुराना ने अपने कार से उतर कर एमएलए देवेन्द्र से बैडमिंटन कोर्ट बनाने की मांग रखी तो उसको तुरंत स्वीकृति प्रदान की। वहीं हॉस्पिटल सेक्टर के सड़क 7 में योगेश पाटिल की मां ने मंदिर के निर्माण की मांग रखी जिस पर देवेन्द्र ने सहमति प्रदान की। मजेदार बात यह रही कि जब माता जी देवेन्द्र से बात कर रही थी और दोनो ने एक दूसरे का मोबाईल नंबर आदान प्रदान किया इस दौरान माता जी के मोबाईल पर देवेन्द ्र यादव एनएसयूआई के नाम से पहले से ही फिट था, जिसे देवेन्द्र वहां उपस्थित सभी लोगों को दिखाया तो तुरंत महापौर नीरज पाल ने कहा कि देखों जनता के दिलों में बसे हुए है हमारे विधायक देवेन्द्र क्योंकि ये सीधे जनता से जुड़ें हुए हैं।