छत्तीसगढ़

आठ सहकारी संस्थाओं के परिसमापन हेतु सूचना जारी।

आठ सहकारी संस्थाओं के परिसमापन हेतु सूचना जारी।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर
मो.- 9691444583
बिलासपुर- उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा जिले के 8 पंजीकृत सहकारी समितियों के परिसमापन हेतु सूचना जारी की गई है।
इस संबंध में समिति के समस्त दावेदार एवं लेनदार अपने दावे लिखित में प्रमाण-पत्र सहित 15 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त होने वाले दावे मान्य नहीं होगा तथा प्रस्तुत अंतिम प्रतिवेदन के आधार पर समिति का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी सूचित किया गया है कि किसी व्यक्ति के पास निम्न सहकारी संस्थाओं का रिकार्ड, सम्पत्ति आदि हो तो तत्काल परिसमापक को सौंप देवें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
परिसमापन की जाने वाली समिति दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बांधा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बीजा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित नेवसा एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित चनाडोंगरी के परिसमापक सहायक निरीक्षक डी.के. पाटिल, शिवाजी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित तेलीपारा के परिसमापक सहायक निरीक्षक कु. गोधूली वर्मा, रामकृष्ण प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित सरकण्डा के परिसमापक सहायक निरीक्षक मीनू अग्रवाल, ईंधनपूर्ति श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित तारबहार के परिसमापक सह.वि.अधि. नितिन बिल्हा एवं विकास मछुवा सहकारी समिति मर्यादित मोहतराई के परिसमापक सहायक निरीक्षक डी.के. पाटिल हैं।

Related Articles

Back to top button