आन बान शान से लहराया गया तिरंगा

आन बान शान से लहराया गया तिरंगा
कुंडा,,स्वतंत्रा दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पेंड्रीकला में इंजीनियरयोगेश्वर चन्द्राकर स्थानीय युवा नेता कांग्रेस के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीकला में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश्वर चन्द्राकर स्वतंत्रा दिवस के पावन पर्व पर स्थानीय युवा नेता कांग्रेस योगेश्वर चन्द्राकर ने अपने सम्बोधन में कहा हम सभी भारतीयों के लिए यह दिन गौरव और सम्मान का दिन है । स्वतंत्रा दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश हमारे वीर योद्धाओं और क्रांतिकारियों के याद और उनके सम्मान के लिए मनाया जाता है । हमारे वीर योद्धाओं और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणो की आहुति देकर हमें अंग्रेज़ी हुकूमत से आज़ादी दिलाया , स्वाधीनता के इस लड़ाई में हमारे अनेको वीर योद्धाओं , क्रांतिकारियों और महान नेताओ ने अपने जान की आहुति दिये इस स्वाधीनता में अंगरेजो के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी वो हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी थे जिनके द्वारा सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजो को भगाया इसके अलवा हमारे अन्य महान नेता जैसे की जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल , भगत सिंह , चंद्रशेखर आज़ाद थे । जिनके द्वारा हमें लगभग 200 सालों की अंग्रेज़ी हुकूमत के अत्याचार , शोषण एवं आन्याय से मुक्त करवाया । योगेश्वर चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं को भी लोगों को बतायाजब प्रदेश में भूपेश बघेल जी ने शपथ ग्रहण करने के बाद , उसके 10 घंटे के अंदर किसानो का क़र्ज़ माफ़ी किया किसी ने सपनों में नही सोचा रहा होगा कि किसानो का भी कभी क़र्ज़ माफ़ी किया जा सकता है ,इसलिए कहा गया है – किसान का बेटा है , भूपेश है तो भरोसा है । कांग्रेस पार्टी की सरकार ने भूपेश बघेल की सरकार ने किसानो की आय में वृद्धि के लिए लगातार अनेको प्रयास कर रही है जैसे की – राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 2500+ से अधिक में धान ख़रीदी , बिजली बिल हाफ़ , धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर में 50-70 % सस्ती दवाई , छत्तीसगढ़ में 700 से अधिक अंग्रेज़ी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलना, आदिवासी किसान भाइयों की लोहांडीगुंडा में ज़मीन वापसी, 4.50 लाख से अधिकव्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा वितरण , 50 हज़ार से ज़दा समदायिक ज़मीन का पट्टा वितरण अनेको योजनो का संचालन किया जा रहा है । स्वतंत्रा दिवस के पावन अवसर पर जलेश्वर चन्द्राकर सरपंच , महादेव चन्द्राकर , तुलाराम चन्द्राकर , शिक्षक विष्णु प्रसाद चन्द्राकर , अजय चन्द्राकर , शंभू चन्द्राकर, जलेश्वर चन्द्राकर शिक्षक बैद्यनाथ चन्द्राकर , प्रदीप चन्द्राकर ,तुलसी कश्यप बाबू जी चन्द्राकर , राजकुमार गुप्ता , अरविंद चन्द्राकर , राजेंद्र पटेल, रामराज चन्द्राकर , लखन चन्द्राकर , हज़ारी चन्द्राकर , राजकुमार कश्यप , रज्जु लहरें , रामनाथ क़ुर्ररे , विजय चन्द्राकर पूर्व जनपद सदस्य , रामेश्वर चन्द्राकर , शिक्षक रामनिहोरा चंद्रवंशी एवं ग्रामवासी वासी बड़ी संख्या मेंउपस्थित थे ।