छत्तीसगढ़

तिरंगे को सलाम करने के लिए महिलाओं में दिखा गज़ब का जुनून!

*तिरंगे को सलाम करने के लिए महिलाओं में दिखा गज़ब का जुनून!*
*आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने आज़ादी का पर्व अनोखे अंदाज में मनाया l सुबह राष्ट्रध्वज फहराया गया, तत्पश्चात श्री राजेश जैन जी की टीम द्वारा देशभक्ति गीतों का सांकृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया l राष्ट्रध्वज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 80 वर्षीय श्री आत्मा राम साहू जी ने फहराया l वे अपनी अर्धांगनी सहित पहुंचे थे l देशभक्ति गीतों के धुन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित युवाओं और बुजुर्गों भी थिरकते नज़र आए l कार्यक्रम की खास बात यह रही कि आज के आयोजन में वार्डों से नारीशक्ति को भी आमंत्रित किया गया जो कि समूह में तिरंगे के साथ तिरंगे के सम्मान में पुराना बस स्टैंड रैली के रूप में पहुंचे थे l जिसका स्लोगन था “तिरंगे के सम्मान में महिलाएं मैदान में”, अधिक संख्या में आने वाले समूह को प्रथम पुरुस्कार के रूप में 21000₹ और द्वितीय स्थान पर आने वाले समूह को 11000₹ भेंट दिया गया l वार्ड नं 24 से श्रीमती रामकली चंद्राकर जी के नेतृत्व में आई नारीशक्ति को प्रथम पुरुस्कार दिया गया और वार्ड 47 से आई महिला समूह का नेतृत्व श्रीमति अहिल्या नायक जी ने किया जिन्हें द्वितीय पुरुस्कार दिया गया l साथ ही वार्ड 2 से कुमारी रूखमणि के नेतृत्व में नारीशक्ति को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100₹ का पुरुस्कार भेंट स्वरूप दिया गया l आज के आयोजन का आकर्षण का केंद्र रहा 77 फीट का प्रतिकात्मक तिरंगा जिसे समाजसेवी डॉ श्री जी.के. अरोरा जी ने फहराया l राष्ट्रध्वज फहराने के पश्चात सभा को लोकसभा अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल जी ने संबोधित किया और कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह जी ने किया l आयोजन में पधारे सैकड़ों शहर वासियों ने भारतमाता की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर प्रसाद लिया l आयोजन का आभार कार्यक्रम प्रभारी जिला सह सचिव वरुण जोशी ने किया l आज के आयोजन में सम्मलित आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता वदूद आलम, अमित हिरवानी, मेहरबान सिंह, रजत पांडेय, सुमित शर्मा, के ज्योति, संजीत विश्वकर्मा, शिखा भट्टाचार्य, मनीष मिश्रा, शिवशंकर मिश्रा, छम्मन देवांगन, रवि सोनी, नूरैन अंसारी, सोनू यादव, डॉ एम.आर.खान, पोषण मानिकपुरी, अजय साहू, ज्ञानदास,सुकांत खाड़ा, साधुराम,अजय सोनी, डॉ श्यामा अग्रवाल, रवि साहू, चुम्मन साहू, अजय रामटेके, ओमप्रकाश, भागवत, रमेश राजपूत, करण चंद्राकर, कांतिलाल,धर्मेंद आदि मौजूद रहे!*

Related Articles

Back to top button