ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी का विकास आवश्यक एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी का विकास आवश्यक
एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली-
मुंगेली 18 अक्टूबर 2019/ राज्य शासन की महत्वपूर्ण सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के संरक्षण, संवर्धन के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा और कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की
उपस्थिति में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. रजनीश गुप्ता द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा और कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य शासन की सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी का विकास आवश्यक है। उन्होने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के समन्वित विकास से
गांवों में समृद्धि आयेगी और ग्रामीण लोग आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनेंगे। उन्होने नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के विकास कार्य में महिला समूहों को भी जोड़ने की बात कही, ताकि यह योजना उनके आजीविका चलाने में सहायक हो। इसी तरह उन्होने गौठान प्रबंध समिति में ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करने, वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने की भी बात कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में बाड़ी योजना का भी संचालन किया जा रहा है। सब्जी का उत्पादन गांवों में ही होनी चाहिए, ताकि लोगों की जरूरतों की पूर्ति गांव में ही हो सके। उन्होने कहा कि गांवों के विकास के लिए यह प्रशिक्षण उपयोगी और सार्थक साबित होगी। इसके पूर्व नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के विकास के संबंध में कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचके शर्मा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117