छत्तीसगढ़

विधानसभा के युवा नेता इंजीनियर,योगेश्वर चंद्राकर के द्वारा आज पौधारोपण किया गया और लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया

विधानसभा के युवा नेता इंजीनियर,योगेश्वर चंद्राकर के द्वारा आज पौधारोपण किया गया और लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया

कुंडा,,आज ग्राम घोरपेंड्री में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा पौधा रोपण किया गया जिसमें स्थानीय युवा कांग्रेस नेता Engineer योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा पौधा रोपड किया गया और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया और बताया की आज ग्लोबल वॉर्मिंग से पूरा विश्व ग्रसित है इसलिएअधिक से लोगों से आग्रह किए पौधा रोपण करे और अपने पर्यावरण और वातावरण को शुद्ध रखे इसी बीच मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निवेदन किए । वोट एक शक्तिशाली नागरिक होने का प्रतीक है , प्रजातंत्र तो और मज़बूत करने के लिए आप सभी नागरिकों से आग्रह है कि अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करे इस अवसर ग्राम सरपंच मनोज जांगड़े , उपसरपंच लिलवा चन्द्राकर , प्रधानपाठक बी आर साहू , शिक्षक लेखराम लहरें , शिक्षक हलेंद्र धर दीवान , राकेश चंद्रवंशी , विकास चन्द्राकर , दिलीप चन्द्राकर , ग्यनि चन्द्राकर , बुलाकि चन्द्राकर, संतोष चन्द्राकर , बलदाऊ चन्द्राकर शिक्षक , रुख़मनी चन्द्राकर , ओमकार पाटले ,नंदकुमार चन्द्राकर , भगवानी चन्द्राकर ,प्रकाश निषाद , सुखदेव निषाद , ईश्वर निषाद , लेनदास मोहले , रामसुमेर विश्वकर्मा , देवचंद टोंडरे , अजीत पाटले एवं घोरपेंड्री केग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button