Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार हमेशा आदिवासियों की हक और न्याय के लिए तैयार* *योगेश्वर चंद्राकर


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

*भूपेश सरकार हमेशा आदिवासियों की हक और न्याय के लिए तैयार*
*योगेश्वर चंद्राकर*

कुंडा कवर्धा,,आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे,,योगेश्वर चंद्राकर,,ग्राम मंगली आश्रित ग्राम पंचायत चतरी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि श्री मोहित मरकाम रहे एवंसर्वप्रथम भगवान बिरसा मुण्डा के तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किए तत्पश्चात दादा हीरा सिंह मरकाम जी को याद किए नमन किए मुख्य अतिथि योगेश्वर चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा,विश्व आदिवासी दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य आदिवासी समाज के अधिकारो एवं सुरक्षा हितों की रक्षा करना आदिवासी समाज युगों से विश्व में पर्यावरण , प्राकृतिक सम्पदा , खनिज सम्पदा का सरक्षण करते आए है इसी लिए आदिवासी समाज के द्वारा जल , जंगल और ज़मीन की बात करती है अपने हितों के परस्पर लड़ाई लड़ती है जो कि मूलवासी होने का सही मायने में असली हक़दार है , पर भाजपा के द्वारा आदिवासी समाज को तोड़ने बाटने में ज़दा विश्वास करती है रमन सिंह के पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा बस्तर में आदिवासी भाई बहनो को नक्सली बता कर जेलो में ठूँसा जाता रहा इनके ऊपर अत्याचार करने में कोई क़सूर नही छोड़ते थे । कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल की सरकार आने से आदिवासी भाई बहनो के ज़िंदगी में ख़ुशहाली आया तेंदूपत्ता 2500 रुपए से बड़कर 4000 कर दिए लगभग 4.5 लाख से ज़दा व्यक्तिगत पट्टा वितरण किया गया 50 से ज़दा सामुदायिक पट्टा का वितरण किया , लोहांडीगुंडा में 4200 इकड से ज़दा आदिवासी किसानो की ज़मीन वापसी हुई ये सब कांग्रेस कार्यकाल में हुआ । भगवान बिरसा मुण्डा से प्रेरणा लेकर सभी आदिवासी भाइयों बहनो को संघठित रहकर आदिवासी समाज को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए । शिक्षा के महत्व को समझना पड़ेगा शिक्षा से अपने अधिकारो को रक्षा किया जा सकता है शिक्षा सही मायने में एक अलौकिक की शक्ति है जिसके द्वारा हर चीज़ सम्भव है । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री मोहित सिंह मरकाम , रामखिलवान मरकाम , बाहुबली मरकाम , फगनू सिंह , एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Related Articles

Back to top button