खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

जामुल नगर साहू समाज संघ के द्वारा किया गया वार्षिक आमसभा का आयोजन

नगर साहू समाज संघ (तहसील साहू संघ) जामुल के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन दानवीर भामाशाह भवन जामुल में संपन्न हुआ ,

इस अवसर पर अतिथि गण जिला साहू संघ के भिलाई के अध्यक्ष  हरिद्वारिका प्रसाद साहू जी, छत्तीसगढ़ साहू संघ के सलाहकार रमेश साहू जी, छत्तीसगढ़ साहू संघ के उपाध्यक्ष खिलावन साहू जी, जिला साहू संघ भिलाई सलाहकार श्रीमती तुलसी साहू ,जिला उपाध्यक्ष . संतोष साहू ,जामुल प्रभारी . शिवकुमार साहू, महासचिव . अमोल दास, जामुल नगर पालिका अध्यक्ष . ईश्वर सिंह ठाकुर, संयोजक न्याय प्रकोष्ठ फूलचंद साहू, कोषाध्यक्ष उपेंद्र साहू, संगठन सचिव रामकुमार साहू , श्रीमती द्रोपति साहू ,महिला संयोजिका .श्रीमती सरोज साहू, मुन्ना साहू, कार्यालय प्रभारी  विमल साहू ,पूर्व जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, श्रीमती शिवा साहू, श्रीमती रुखमणी साहू जी आदि उपस्थित थे,

सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा के  तैल्याचित्र पर पूजा आरती किया गया ,फिर कोषाध्यक्ष पुखराज साहू के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे ध्वनिमत से  समाज के लोगों के द्वारा पारित किया गया, इसके बाद लोक गायिका पायल साहू एवं जागृति मानस मंडली के द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे समाज के लोगो द्वारा लोक संस्कृति का आनद लिया गया, समाज के विकास के लिए जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौप गया, उनके द्वारा समाज विकास के लिए घोषणा किया गया,  साहू समाज के द्वारा केदार साहू , शत्रुहन लाल साहू,  रविंद्र कुमार साहू ,पायल साहू एवं अतिथियों का सम्मान किया गया , इस कार्यक्रम में नगर समाज के अध्यक्ष जीवन प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष रामचंद्र साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती ममता साहू ,सचिव जीवनलाल साहू ,सहसचिव  दीपक साहू , संगठन सचिव संजय गुरुपंच, प्रचार सचिव श्रीमती रीना साहू, जिला प्रतिनिधि  शत्रुहन लाल साहूजी , उमेश साहू जी संयोजक न्याय प्रकोष्ठ . पंचराम साहू , संरक्षक केदार साहू, पूर्व अध्यक्ष देवशरण साहू, सलाहकार संतुराम साहू ,परक्षेत्रीय अध्यक्ष राधेश्याम साहू,  बिशेसर साहू जी , ईकाई अध्यक्ष . राधेलाल साहू , दिनेश कुमार साहू, रविंद्र कुमार साहू , . जितेंद्र साहू , पुनीत राम साहू, हरिश्चंद्र साहू, . परदेशी साहू, . लक्ष्मण साहू,. गिरधारी साहू , . रामानंद साहू , रामदयाल साहू , तुलसी साहू, श्रीमती मंदाकिनी साहू , श्रीमती अमेरिका साहू, रामदयाल साहू, गुलाब साहू, अशोक साहू,  श्रीमती कुमारी साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्रीमती सुंदरियां साहू, सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन श्याम साहू द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन नगर साहू समाज के उपाध्यक्ष रामचंद्र साहू के द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button