Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजनीति के आपाधापी मे वैचारिक कार्यक्रम हमें संबल देते हैं-देवेन्द्र यादव


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

भिलाई। बुजुर्ग समाजसेवी रामसेवक वर्मा द्वारा लिखित रामसेवक वर्मा की विरासत पुस्तक का विमोचन परसुराम भवन सेक्टर -2 में हुआ । कार्यक्रम में संत पवन दीवान की आवक्ष प्रतिमा का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक देवेन्द्र यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत निगम के अध्यक्ष हेमंत मढ़रिया, रामसेवक वर्मा द्वारा किय गया । इस प्रतिमा को अगासदिया परिसर में स्थित माता कौशल्या ग्रंथालय में स्थापित किया गया । पुस्तक विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजनीति के आपाधापी में ऐसे वैचारिक कार्यक्रम हमें संबल देते हैं । चिंतकों का आशीष हमें अच्छे काम करते आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं । वरिश्ठ लेखक डॉ. परदेशीराम वर्मा ऐसे अवसरों पर मुझे याद करते हैं, आभारी हूं । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आमदी नगर में संत पवन दीवान की स्मृति में भव्य द्वार बनेगा । अध्यक्ष  हेमंत मढ़रिया ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी और लेखक बाबूजी रामसेवक वर्मा को मैं प्रणाम करने पहुंचा हूं । मुझे उनसे सही मार्गदर्शन हमेशा मिला ।
रामसेवक वर्मा ने कहा कि डॉ. परदेशीराम वर्मा की प्रेरणा से ही मैं लेखक बना । अस्सी वर्ष की उम्र में पहली किताब वैभव प्रकाशन से प्रकाशित हुई यह दूसरी किताब दो वर्ष बाद आई है । मैं चिन्तकों के साथ सदा जीता हूं । यही प्रेरणा मुझे समाज सेवा के लिए दिशा देती है। श्रीमती अनीता वर्मा रामसेवक वर्मा पर मेरे बाबूजी शीर्षक कविता का पाठ भावविभोर कर दिया । महेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, लेखराम मढ़रिया जी.एस.राना ने इस उम्र में लेखन के लिए रामसेवक वर्मा को बधाई देते हुए प्रेरक बताया । इस अवसर पर, समाजसेवी साहित्यकार, कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

डॉ. परदशीराम वर्मा ने कहा कि मूल प्रवृत्ति उम्र के किसी भी पड़ाव में अपना असर दिखाती है । श्री राम सेवक वर्मा मूलरूप से चिंतक और संवेदनशील समाजसेवी हैं । उन्हें लेखक बनना ही था । समारोह का सफल संचालन स्वयं रामसेवक वर्मा ने किया । श्रीमती छाया वर्मा एवं पुत्र अरूण वर्मा ने अतिथियों को सम्मानित किया । संत पवन दीवान की मूर्ति स्थापना में नीतिश, श्रीमती स्मिता वर्मा एवं मधु वर्मा ने पूजन किया । रसिक बिहारी अवधिया द्वारा भेंट की गई, मूर्ति स्थापना के अवसर पर लेखक सुशील भोले में कहा कि यह अविस्मरणीय आयोजन और अवसर है  ।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Related Articles

Back to top button