शीघ्र बिजली व्यवस्था नही सुधरी तो बिजली कार्यालय का घेराव 36 ग्रामवासियों के साथ मिलकर करेंगे – सुनील केशरवानी
दलदली क्षेत्र के 36 गांव में 120 घण्टे से ब्लैक आउट ,विभागीय अधिकारी कर्मचारी है उदासीन - जोगी कांग्रेस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
दलदली क्षेत्र के 36 गांव में 120 घण्टे से ब्लैक आउट ,विभागीय अधिकारी कर्मचारी है उदासीन – जोगी कांग्रेस
शीघ्र बिजली व्यवस्था नही सुधरी तो बिजली कार्यालय का घेराव 36 ग्रामवासियों के साथ मिलकर करेंगे – सुनील केशरवानी
शहरों में 1 घण्टा लाइट गोल होते ही पूरा विभाग सुधारने में लग जाता है लेकिन ग्रामीण वनांचल में 120-120 घण्टे से लाइट गोल होने के बाद भी विधुत विभाग ही ब्लैकआउट हो चुका है – सुनील केशरवानी
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि दलदली क्षेत्र के 36 गांव में बिजली 120 घण्टे से नही है मतलब 5 दिनों से वहां विधुत की व्यवस्था ठप पड़ी है ,36 गांव ब्लेक आउट हो चुका है फिर भी इस समस्या का सुध लेने के लिए शासन प्रशासन भी ब्लैक आउट हो गए है । दलदली,बमन्तरा,बरघाट,
पिपरखुटा,बगमदा,हडही,कोइलरी साजाटोला,कसैकुण्ड,मुकाम,चेन्द्रादादर,
धनवाही,बनगौरा,सुकझर, भुरसी
पकरी, अंधरीकचार, सलगी,डराई, सेंसता, केसमर्दा, बोदाई, बाँकी, झोला,खुरीपानी,मुंडादादर, गभोडा के ग्रामवासी 5 दिनों से बिना लाइट के रह रहे है । बरसात होने के कारण जहरीले जीव जंतु से खतरा हमेशा बना रहता है । सम्बंधित विभाग को सूचना होने के बाद अभी तक समस्या बनी हुई है ।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्र की समस्या सुनने वाले कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि नही है जो इनकी समस्याओं का निराकरण कर सके । 120 घण्टे से बिजली का न होना और अभी तक नही बन पाना शासन प्रशासन की नाकामी है । यदि शहरों में 1 घण्टे के लिए बिजली गोल हो जाती है तो पूरा विभाग बिजली सुधारने में लग जाता है लेकिन ग्रामीण और वनांचल में 1 घण्टा नही ,1दिन नही,120-120 घण्टे 5 दिन तक लाइट गोल होने के बाद विभाग ही गोल हो गया है ,बिजली विभाग ही ब्लैक आउट हो चुका है जिसे जोगी कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी । यदि शीघ्र से शीघ्र दलदली क्षेत्र में विधुत समस्या का निराकरण नही किया गया तो इन 36 गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर जोगी कांग्रेस बिजली कार्यालय का घेराव करेगी ।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650