खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई बड़ी कार्यवाही

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही की जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अनिल सिहं पिता चन्द्रिका सिहं आज़ाद मार्केट रिसाली पर कार्यवाही करते हुए आनरेक्स सिरप 15 नग, विन्कोरेक्स 20 नग, अल्प्राकेन, अल्प्राविन, (अल्प्राजोलम) 320 टेबलेट नशीली दवाईया बरामद की इसको नेवई थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया साथ ही दुर्ग पुलिस ने आम नागरिको से अपील की कि इस अवैध नशे व्यापर को रोकने में पुलिस की सहायता करे! ‘“जिओ खुलकर” नशा मुक्ति अभियान के लिए जिले में प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के लिए कार्यवाही जारी रहेगी !