पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र मे 7 करोड़ 96 लाख रुपये स्वीकृत

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र मे 7 करोड़ 96 लाख रुपये स्वीकृत।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बिल्हा एवं पथरिया क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों को जोड़ने वाली पहुंच मार्ग जो अत्यंत जर्जर थी जिसका नवीनीकरण किया जाएगा
एन. एच. से लमती (दरूवनकापा) पहुंच मार्ग हेतु 72. 83 लाख. रुपये, छिन्दभोग से सकरी पहुंच मार्ग 25.23 लाख , सिलदहा से बेलखुरी पहुंच मार्ग 73.86 लाख रुपये, MDR से खरसोला पहुच मार्ग 15.31 लाख, पीडा से भुलनकापा पहुंच मार्ग 49.50 लाख रुपये, त्रिभुवनपुर से मारो पहुच मार्ग 62.13 लाख रुपये, बिल्हा विकास खंड मे ग्राम महुदा से अटरा पहुच मार्ग 78.82 लाख रुपये, कया से सारधा पहुंच मार्ग 74.70 लाख रुपये, मगरमच्छला लिमतरी से फदहा पहुच मार्ग 36.61 लाख रुपये, बरतोरी मुख्य मार्ग से कुआंपाली पहुच मार्ग 25.77 लाख रुपये, मेन रोड से खपराखोल पहुच मार्ग 23.91
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत टी10 से ऐठुलकापा पहुंच मार्ग 49.69 लाख रुपये, टी बिल्हा से डोडकी केवाछी 125.96 लाख रुपये
कडार से लिमतरी पहुच मार्ग 82.01 लाख रुपये सड़क निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया।