बिहान, राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन तमोरा का आयोजन बालोद

बालोद – कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ की आत्मा गाव में निवास करती है, ग्रामीण महिलाओं की किस्मत सवारने उनके सुनहरे भविष्य का ताला खोलने, ग्रामीण महिलाओं को स्वालम्बी और आत्मनिर्भर बनाने उनकी गरीबी उन्मूलन एवं उन्हें सशक्तिकरण देने आया है बिहान, राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस योजना का छत्तीसगढ़ में नाम रखा गया बिहान, बिहान का उद्देश्य महिला स्व सहायता समूहों और उनके संगठनों के माध्यम से समूह के सदस्यों और उनके परिवार की गरीबी दूर करना तथा महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण करना है, बिहान के तहत महिलाओं के स्व सहायता समूह का गठन किया गया
अभी हम बालोद जिले के गुंदरदेही ब्लॉक के तमोरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में है जहा बिहान योजना के तहत 7 दिवसीय शिविर का आयोजन कर समूह गठन का कार्य किया जा रहा है,
बिहान योजना के तहत समूह का गठन करने पहुचे अधिकारीयों से अभी हम बात करेंगे, साथ ही बात करेंगे ग्रामीण महिलाओं से, उसके पहले हम शिविर के अंतिम दिन चल रहे कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ आपको दिखायेंगे…..
watch this video…..