छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपोलो अस्पताल के संचालक डॉ.खण्डुजा के साथ लेनदारों ने बैठक में कर दी मारपीट

थाने में लेनदारों को आगामी 31 जनवरी तक राशि लौटाने का दिया लिखित आश्वासन

150 से अधिक लोगों ने किया है 14 करोड़ रूपये निवेश

भिलाई। बीएसआर अपोलो अस्पताल के संचालक शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एम.के.खण्डुजा के साथ आज उनके लेनदारों ने गाली-गलौच करते हुए झूमा झटकी कर दो चार हाथ जड़ दिये। डॉ.खण्डुजा ने स्मृति नगर पुलिस चौकी ने चौकी प्रभारी के समक्ष लगभग 150 से अधिक लेनदारों को लिखकर दिया है कि, 31 जनवरी 2020 तक सभी के राशियों का भुगतान कर दिया जायेगा। जानकारों के अनुसार डॉ.एम.के.खण्डुजा को लगभग 14 करोड़ से अधिक की राशि देनदारी है। सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल के कर्मचारियों के अलावा चिकित्सकों व अस्पताल में निवेशकों के 14 करोड़ से अधिक की राशि की देनदारी डॉ.एम.के.खण्डुजा के माथे पर है। स्मृतिनगर स्थित बीएसआर अपोलो एण्ड केन्सर हॉस्पिटल पिछले एक साल से बंद पड़ा है। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले तीन साल से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वहीं अस्पताल के निवेशकों को पिछले 6 साल से मूल राशि तो दूर लाभांश भी हासिल नहीं हुआ है। इसी प्रकार बताया जाता है कि, इन दोनों अस्पतालों पर बैंकों का करोड़ों रूपये की देनदारी है। आज अस्पताल के निवेशक व कर्मचारियों की स्मृतिनगर स्थित अस्पताल बिल्डिंग में डॉ.एम.के.खण्डुजा की उपस्थिति में लगभग डेढ़ घंटे से अधिक बैठक चली और निवेशक डॉ.खण्डुजा के किसी भी कथित आश्वासन को मानने को तैयार नहीं थे। बैठक में माहौल गर्मा गया, कुछ लोगों ने डॉ.खण्डुजा के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हल्की मारपीट भी की। इसी बीच स्मृति नगर पुलिस को इस वस्तुस्थिति की जानकारी मिली। पुलिस ने बैठक में पहुँच कर सुरक्षा के मद्देनजर डॉ.खण्डुजा को लेकर पुलिस चौकी आयी, पीछे-पीेछे निवेशक ओर अस्पताल के कर्मचारी भी पुलिस चौकी पहुँचे जहाँ काफी गर्माहट के बाद चौकी प्रभारी की उपस्थिति में डॉ.खण्डुजा ने अपने निवेशकों एवं कर्मचारियों को लिखित में आश्वासन दिया कि, 31 जनवरी 2020 तक लोगों की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। बताया जाता है कि, डॉ.खण्डुजा द्वारा अनेक निवेशकों को दिये गये चेक भी बैंक में बाउन्स हो गये। अनेक निवेशक अपनी राशि को लेकर माननीय न्यायालय की शरण में गये हैं।

Related Articles

Back to top button