छत्तीसगढ़

मुआवजे का मरहम लगा दोषियो को संरक्षण दे रही सरकार। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल।

मुआवजे का मरहम लगा दोषियो को संरक्षण दे रही सरकार। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर। अवैध रेत घाट में डूबे दिवंगत बच्चियों के दर्दनाक मौत पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि ऐसी हिमाकत की कोई कीमत नहीं कोई माफी नहीं हो सकती सरकार के पाले हुए गुर्गों के कारनामों से एक खुशहाल घर की रोशनी चली गई और बदले में सरकार मुआवजे का लेपन लगाकर अपना पाप छुपाने का काम कर रही।
पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल के सह पर रेत का अवैध व्यापार चलाया जा रहा है। सरकार से जुड़े हुए लोग बेखौफ होकर काम कर रहे है और इसकी कीमत प्रदेश की भोली भाली जनता अपना जान देकर चुका रही है।
ग्राम पंचायत सेंदरी के रेत घाट में मृत बच्चियों के परिवार को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अय्यंत ही भावुक नजर आए। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि मानवीय मूल्यों की कभी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए राज्य सरकार के पैसे कमाने की भूख ने बच्चों से भरी किलकारी मारते हुए आंगन को सुना कर दिया।
मैं प्रदेश के मुखिया से पूछता हुं कि क्या आपके इस चंद मुआवजे से इनके जान की क्षति पूर्ति की जा सकती है। यदि सरकार दिवंगत मासूम बच्चियों एवं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना रखती है तो दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करें और पूरे छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से बंद करे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जनक देवांगन, लक्ष्मी सिन्हा, केशव चतुर्वेदानी, राज कैवर्त सहित ग्रामीण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button