लिफ्ट लेकर, लिफ्ट देने वाले का मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से पल्सर मोटरसाइकिल CG 10 BL 7313 को किया जप्त मोटरसाइकिल चोरी कर ₹10000 में रख दिया था गिरवी
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा चोरी के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी हुए मोटरसाइकिल को भरसेला बलौदाबाजार से किया गया बरामद।
प्रार्थी रंजीत मरावी ग्राम चंगोरी थाना उपस्थित आकर दिनांक 15.07.2023 के रात्रि 22.00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.07.2023 के दिन करीबन 11.00 बजे बिजली ऑफिस राम मंदिर चौक कोटा आया था। बिजली ऑफिस से मोटरसाइकिल पल्सर से वापस बेलगहना रोड बेरियल होते हुए घर वापस जाते समय एफसीआई गोदाम के पास एक व्यक्ति लिफ्ट मांगा और बोला कि आगे तक लिफ्ट दे दो तब मैं उसे अपने मोटरसाइकिल के पीछे बैठा कर बेरियल के आगे पहुंचा था। गाड़ी खड़ी कर पेशाब कर रहा था की लिफ्ट लेकर जाने वाला व्यक्ति मेरे मोटरसाइकिल CG 10 BL 7313 को चोरी कर ले गया जिसे मैं 4-5 दिन से पता तलाश कर रहा हूं नहीं मिला। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही गिरजा शंकर दुबे साकिन मदनपुर हाल मुकाम पडा़वपारा कोटा से पूछताछ किया गया। संदेही मेमोरेंडम कथन में बताया की चोरी गई मोटरसाइकिल को डीकेश कुमार भारद्वाज द्वारा ग्राम भरसेला नया थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदा बाजार के पास अक्षय कुमार मनहरे ग्राम जूनवानी के माध्यम से ₹10000 में गिरवी रखा था। आरोपी गिरजा शंकर दुबे ने डीकेश कुमार से मांग कर पेश करने पर बजाप्ता शुमार किया गया। विवेचना में आरोपी के विरुद्ध लिफ्ट लेकर लिफ्ट देने वाले की मोटरसाइकिल को चोरी करने का सबूत पाए जाने पर आरोपी गिरजा शंकर दुबे पिता रमाकांत दुबे उम्र 30 साल साकिन मदनपुर थाना रतनपुर हाल मुकाम पड़ावपारा काली मंदिर के पास कोटा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, सउनि मेलाराम कठोतिया, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरावी, आरक्षक सुनील पटेल, असीम भारद्वाज का सराहनीय योगदान है।