छत्तीसगढ़

बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे नागरिक। स्कूली छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने ली मतदाता शपथ

बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे नागरिक। स्कूली छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने ली मतदाता शपथ।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में शत प्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के चलते लोगों में जागरूकता आई है। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम मोछ में दिव्यांगजनों के लए आयोजन शिविर में उपस्थित नागरिकों ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ ली। कोटा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ ग्राम में भ्रमण कर जनजागरूकता रैली निकाली। जनपद पंचायत मस्तूरी में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, ग्राम सचिव और खेल शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button