छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में किया गया सायकल वितरण

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में किया गया सायकल वितरण

आज दिनाँक 12/07/2023 दिन – बुधवार को द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी ,विकास खण्ड मस्तूरी जिला बिलासपुर(छ. ग.) में श्री खिलावन पटेल (पूर्व सरपंच एवं वर्तमान विधायक प्रतिनिधि ) के मुख्य आथित्य में कक्षा – 9 वी के बालिका वर्ग को सरस्वती सायकल योजना( छत्तीसगढ़ शासन,स्कूल शिक्षा विभाग) के तहत निःशुल्क सायकल वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अथितियों में श्रीमती बिनेश्वरी दशोद पटेल जी(सरपंच) ,श्री बाबू राम पटेल जी(पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) ,श्री कमलेश जायसवाल जी,श्री शिवप्रसाद साहू,श्री गणेश श्रीवास,श्रीमती शांति बाई पटेल। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती,भारतमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तयचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । प्राचार्य श्री कुंजल राम पटेल ने अपने स्वागत भाषण में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्यालय को दी जारी सुविधाओं -मध्याह्न भोजन,निःशुल्क सायकल ,पुस्तक,एवं गणवेश वितरण,केंद्रीय छात्रवृत्ति आदि के बारे में जानकारी दी । श्री पटेल जी ने आगे जानकारी दी कि हमारे विद्यालय के कक्षा 9वी से 12 वी तक के बच्चों को केंद्रीय छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है जिसे वे 12 वी के बाद आगे की पढ़ाई – कॉलेज,आईटीआई,डीएड,डीसीए आदि में उपयोग कर सकते है ।विद्यालय परिवार से ,फिरतु राम,नीतू जायसवाल, दुर्गेश्वरी साव,ओंकार प्रसाद,लख राम,शिवकुमार,विजय कुमार,किरण पटेल,भुनेश्वरीपटेल, सत्यवती पैकरा,कुमारी गीता,रीता श्रीवास एवं आशा पटेल उपस्थित रहें ।
श्री फिरतु राम पैकरा जी उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ,कार्यक्रम की समाप्ति का घोषणा किये ।

Related Articles

Back to top button