छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार ने मोटरसायकल को ठोका, मौके पर ही मौत

भिलाई। जामगांव आर बेल्हारी मार्ग पर सोमवार को एक कार और मोटर सायकिल के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में मोटर सायकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई ! जानकारी के मुताबिक सोमवार करीब दो बजे दोपहर को नवागांव और टेमरी के बीच बेल्हारी की ओंर से आ रही मोटर बाइक पैशनप्रो सीजी 07 बीएफ 4506  में सवार ग्राम धौंराभाठा निवासी युवराज साहू(37 वर्ष)और विपरीत दिशा से आ रही हुंडई कार क्रमांक सीजी 07 बीएम 1931  के मध्य सडक में आपस मे भिडंंत हो गई। इस दुर्घटना में मोटर सायकिल सवार युवराज को पैर,सिर शरीर के सहित अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोंट आई इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया ,112 की मदद से उन्हें उपचार के लिये पाटन अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया,मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है ,शाम होने के चलते आज पोस्टमार्टम नही हो सका,शव को मरचुरी में रखा गया है ! वहीं सडक में पडे दोनों वाहनों को रानीतराई पुलिस ने थाने में खडा कर दुर्घटना का अपराध कायम कर लिया है !

इस दुर्घटना में कार में सवार चारो लोग सुरक्षित बताए जा है लेकिन कार का सामने भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है,कार मालिक भिलाई नेवई भाठा की बतायबज रहा है। जी  भिलाई से धमतरी जा रही थी तभी टेमरी और नवागांव के बीच यह हादसा हो गया ! घटनास्थल के आसपास खेतों में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों के गति बहुत अधिक था ,चौडी सडक में तेज रफ्तार के कारण दोनों गाडियों ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह दुर्घटना हुई !

डेंजर जोन में तब्दील होता जामगांव आर बेल्हारी मार्ग

गौरतलब है कि सडक चौडीकरण के बाद बीते वर्षो में क्षेत्र में सडक दुर्घटना में होने वाली मौतों का आंकडा बडता ही जा रहा है वहीं अधिकतर सडक दुर्घटनाओं के पीछे वाहनों की बेलगाम गति और नशापान है ! यह बता दें कि जामगांव आर -बेल्हारी सडक की दूरी महज 8 किमी है इस सडक के चौडीकरण के बाद बीते ढाई वर्षों में अब तक डेड दर्जन लोगों की मौतें विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में हो चुकी है,इससे यह सडक अब डेंजर जोन में तब्दील होता जा रहा है !

Related Articles

Back to top button