खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा
परमेश्वलरी स्कूल गयानगर दुर्ग में शाला प्रवेशोत्स्व मनाया गया
परमेश्वरी स्कूल गया नगर दुर्ग में देवांगन शिक्षण समिति द्वारा शाला प्रवेशोत्सव नगर पालिक निगम दुर्ग एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को पेन कापी प्रदान किया गया। तथा स्कूल के बच्चों के खेल कूद हेतु सामग्री प्रदान किया गया !
प्रवेश उत्सव के अवसर पर मुख्य रूप नगर निगम एल्डरमेन कृष्णा देवांगन, मनीष यादव, शाला के अध्यक्ष राकेश देवांगन, सचिव दीपक देवांगन, दीपक चन्द्राकर शाला की प्रधान पाठिका सुश्री लक्ष्मी राजपूत, शिक्षिका श्रीमती सीमा नायक, श्रीमती कविता ठाकुर, कु. चन्द्रकला यादव, कु. योगिता बाली यादव, कु. कुष्मी सारथी, कु. वर्षा सोनी, श्रीमती टिकेश्वरी यादव उपस्थित रहे।