छत्तीसगढ़

नेताओं पर भारतीय कानुन शुन्य है क्या Is Indian law void on politicians?

नेताओं पर भारतीय कानुन शुन्य है क्या?
महासमुन्द छत्तीसगढ़

कोरोना महामारी काल में नगर पंचायत बसना अन्तर्गत ठेका में दिये बकरी बाजार पर ठेकेदार द्वारा बकरी लेन-देन करने वालों लोगों से गाड़ी एंट्री और कर शुल्क के नाम पर मनमाने ढंग से अवैध वसुली कि जा रही है

ज्ञात हो कि अवैध-वसुली की शिकायत दिनांक 24-09-2021 को भौतिक सक्ष्य ओर बिना उल्लेख कर शुल्क कि रसीद के साथ कलेक्टर महासमुन्द और पुलिस अधिक्षक महासमुन्द की गई थी 

 

 

विडियो में पुलिस का डर दिखा कर गाड़ी एंट्री लिया जा रहा है ठेकेदार के आदमी द्वारा कहा जा रहा है पुलिस पकड़ेगी तो मेरे को फोन करना मेरा नम्बर ले जा
बसना पुलिस भी अवैध वसुली में शमिल है क्या?
आधिकारीयों पर दबाव है क्या कार्यवाही नही करने का।

 

उक्त जानकारी बेदलाल साव के माध्यम से प्राप्त

9669423800

Related Articles

Back to top button