सरस्वती सायकल योजना बनी बालिका शिक्षा की संवाहक।सरस्वती सायकल मिलने पर बालिकाएं हुई खुश।
तिलक लगाया ,मिठाई खिलाई, बच्चों से किया प्यार उसके बाद छात्राओं को मिली साइकिल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा टॉपरों का किया गया सम्मान।
करगी रोड कोटा- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में गरिमामय वातावरण के बीच आदित्य दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोटा द्वारा बच्चों को शाला प्रवेश एवं तिलक लगाकर स्वागत के साथ साला प्रवेश कराया गया। साथ ही मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। मिडिल स्कूल में अध्ययन के पश्चात हाई स्कूल पढ़ने के लिए लालायित छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना काफी मददगार साबित हुआ है जिन छात्राओं को पारिवारिक परिस्थिति वश साइकिल खरीदने में कठिनाइयां महसूस होती थी ,छात्राओं के लिए यह योजना सफल सिद्ध हुई है अब छात्राएं भी साइकिल चलाकर स्कूल तक आसानी से पहुंच रही है । निशुल्क सरस्वती साइकिल मिलने से अपनी खुशी का इजहार करते हुए बालिकाओं ने तहे दिल से मुख्यमंत्री जी एवं शासन प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ,अमृता प्रदीप कौशिक, एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,आदित्य दीक्षित एवं विधायक प्रतिनिधि, विकास सिंह ठाकुर ने छात्राओं को साईकिल वितरण कर पढ़ने लिखने और प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा, मेधावी छात्रों का सम्मान और छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, कन्या शाला कोटा में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं राज्य गीत के साथ शुरू किया गया।
उपस्थित छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया एवं नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले बच्चों का सम्मान किया गया।
संस्था की प्राचार्य आशा दत्ता ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जब कभी भी जरूरत पड़ी शाला का सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामबाबू गुप्ता का विशेष सहयोग रहा उन्होंने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका सम्मान किया एवं शाला प्रबंधन समिति एवम विकास समिति के अध्यक्ष के,आर साहू सर ने भी आशीर्वाद के रुप मे उद् बोधन दीया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर अग्रहरी वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता , नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक एवं शाला विकास समिति के समस्त प्रतिनिधि गढ़ एवं शासकीय कन्या कोटा के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।