छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय *पोंड* ,(अभनपुर) रायपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय *पोंड* ,(अभनपुर) रायपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया                      ************************** छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशन में  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय *पोंड* ,(अभनपुर) जिला – रायपुर में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव   संपन्न किया गया। साथ ही सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी के नवप्रवेशी 50  छात्राओं को  सायकल वितरण किया गया। साथ ही   कक्षा 1ली , 6वी और 9वी  के छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक व गणवेश, एवम तिलक लगाकर मिष्ठान  वितरण कर सम्मान किया गया । साथ ही विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओम प्रकाश वर्मा , बसावन जांगड़े( अध्यक्ष शाला विकास समिति  ), प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, घनश्याम प्रसाद चेलक ( प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला) , रामनारायण जांगड़े ( प्रधान पाठक प्राथमिक शाला) , उत्तम साहू( जनपद सदस्य) , विद्यालय के शिक्षकवृंद एस. आर.वर्मा, बी. एल.दुबे, कृपा राम माहेश्वरी, नागेंद्र कुमार कंसारी( संकुल समन्वयक) , सुरेश तारक, विष्णु राम साहू, रामेश्वरी ध्रुव, जया मिश्रा , सावित्री यदु, मोहिता राजपूत, मीनाक्षी वर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, कल्पना सा यतोड़े , टामीन साहू, देवकुमारी साहू, तुलेश्वरी ध्रुव, निशा सिंह बैंस,  ओमेश्वरी साहू, पुजारी जी यशवंत कुमार वर्मा, खेमचंद गिलहरे, रमेश वर्मा, विमला यादव, पारस मणि तारक, राजकुमार ध्रुव,  एवं समस्त विद्यार्थी तथा अन्य जनप्रतिनितिधि उपस्थित रहे। यह जानकारी व्यायाम शिक्षक श्री विजय रत्नाकर ने दिए।

Related Articles

Back to top button