जांजगीर

कला कौशल साहित्य संगम के व्दारा कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन खोखरा के युवा कवि अनुभव हुए सम्मानित

 

ग्राम मौहाडीह (बाराद्वार) में *कला कौशल साहित्य संगम जन सेवा संस्थान* के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवि गण रामसाय श्रीवास “राम” किरारी बाराद्वार नरेंद्र वैष्णव सक्ती अरूॅण तिवारी जांजगीर अनुभव तिवारी खोखरा कौशल महंत “कौशल मौहाडीह कुमार कारनिक छाल रायगढ़ ने अपनी उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं वीणा पाणी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ
वरिष्ठ कवि रामसाय श्रीवास “राम”* के द्वारा भावपूर्ण माॅं सरस्वती की स्तुति की गई जिसे सभी ने सराहा वरिष्ठ कवि अरूण तिवारी के व्दारा छत्तीसगढी रचना का सस्वर पाठ किया गया छाल से आए युवा कवि कुमार कारनिक ने बेटीयो के उपर मार्मिक कविता का पाठ किया खोखरा से आए कवि अनुभव तिवारी ने माटी के ढेला कविता का सस्वर पाठ किया युवा कवि कौशल दास महन्त ने भाव विभोर रचना का पाठ कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया युवा कवि नरेन्द्र वैष्णव व रामसाय श्रीवास के व्दारा भी छन्द बंध्द रचना का पाठ किया गया इस मौके पर गाॅंव के गणमान्य नागरिक गण विक्रम दास पीताम्बर दास धनीराम राठौर धनसाय राठौर आदि श्रोतागण बड़ी संख्या में जन मानस इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे उपस्थित जन समुदाय ने इस कवि गोष्ठी की भूरी-भूरी प्रशंसा की
उपस्थिति कवियों द्वारा हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा शैली में विभिन्न विषयो पर सम सामयिक उत्कृष्ट काव्य पाठ किया गया आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा हस्ताक्षर *अनुभव तिवारी* को कला कौशल साहित्य संगम मंच छः ग: के द्वारा स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, श्री फल एवं 501 रुपए प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया अंत में कला कौशल साहित्य संगम मंच छः ग: के संस्थापक अध्यक्ष श्री कौशल महंत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button