छत्तीसगढ़

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा विभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया महोदय को भूमिहीन परिवार को शासन के योजना अंतर्गत मिली दिए जाने वाली सहायता राशि प्रदान किए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा विभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया महोदय को भूमिहीन परिवार को शासन के योजना अंतर्गत मिली दिए जाने वाली सहायता राशि प्रदान किए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने बताया कि नगर पंचायत पंडरिया के द्वारा कुछ माह पहले शासन की योजना राजीव गांधी भूमिहीन परिवार को सहायता राशि प्रदान किए जाने हेतु आवेदन मंगवाया गया था जिसमें बहुत से लोगों ने अपना फार्म भरे तथा उनमें से वार्ड नंबर 9 के निर्मला धूलिया सविता धूलिया सरजू मोहनी धूलिया चांदनी बाई , लतेल पिंकी सकून नूतन अनीता दीपमाला मीराबाई व अन्य भूमिहीन मजदूर है जो कि बांस से बनाए जाने वाले ,टोकरी, डगरा, सूप,हाथ पंखा, का काम करते हैं और इसे अपना जीवन भरण पोषण करते हैं आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन में भूमि हीन बताया गया है जिसे अपात्र घोषित कर दिया गया है, उन आवेदको के आवेदन को पुनः जांच कर पात्र में इनकी पात्रता सुनिश्चित किया जावे , इन आवेदको में अधिकतर महिला सामिल है, व लगातार नगर पंचायत व तहसील कार्यकाल का चक्कर काट रहे है, भारतीय जनता युवा मोर्चा के चेतावनी दिया है की अगर इनका जांच कर इनको पात्र सूची में नहीं डाला गया तो उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी शासन व प्रशासन की होगी, जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री पद्मराज टंडन, सांसद प्रतिनिधि रितेश सिंह,वार्ड 10 के पार्षद अनुराग ठाकुर, अरविंद तिवारी, व आवेदक रीनू,ममता,दीपमाला,मोहानी, सविता अन्य उपस्थित थे,

Related Articles

Back to top button