छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन 30 जून से।

दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन 30 जून से।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु जिले के विकासखण्डों में शिविर का आयोजन 30 जून से किया जाएगा।
इस शिविर में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजनों की शल्य क्रिया जैसे हड्डियों का टूट जाना, हड्डियों में टेढ़ापन, पोलियो ग्रस्त, सेरेब्रल पाल्सी स्कोलियोसिस, मांसपेशियों में जकड़न, दुर्घटनावश अस्थि प्रभावित होना, सीटीईपी जन्मजात टेलिप्स इक्विनोवारस (क्लबफुट) आदि के लिए अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। साथ ही पूर्व में चिन्हित अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ, कृत्रिम अंग, मोटराईज्ड ट्रायसायकल, व्हील चेयर, कैलीपर्स तथा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च गुणवत्ता युक्त श्रवण यंत्र प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा विकासखण्ड के ग्राम खैरा में 30 जून, ग्राम सोनसाय में 7 जुलाई, ग्राम गोबरीपाट में 14 जुलाई को एवं जनपद पंचायत कोटा में 24 जुलाई को होगा। इसी प्रकार मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया में 3 जुलाई, ग्राम मस्तूरी में 10 जुलाई, ग्राम जोंधरा में 19 जुलाई एवं जनपद पंचायत मस्तूरी में 28 जुलाई को आयोजित होगा। तखतपुर विकासखंड के ग्राम देवतरा में 4 जुलाई, ग्राम मोछ में 13 जुलाई, ग्राम गनियारी में 21 जुलाई एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 27 जुलाई को आयोजित होगा। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम बुंदेला में 5 जुलाई, ग्राम टेकर में 12 जुलाई, ग्राम सेमरताल में 20 जुलाई एवं जनपद पंचायत बिल्हा में 26 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button