गुलाबी ठंड का अहसास
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ चिल्फ़ीघाटी- वनांचल क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलाबी ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है। इसके कारण सुबह घासफुस और हरे पत्तों में ओस की बुंदे साफ दिखाई दे रही है। वहीं नदी नालों के किनारे गिरी ओस की बूंदों से छाए कोहरा लोगों को आनंदित करता है। शुक्रवार सुबह छह बजकर 15 मिनट में चिल्फी से एक किलोमीटर दूर जबलपुर मार्ग की तस्वीर है। ठंड के इस मौसम में सुबह लोगों का टहलना भी शुरू हो गया है। अधिक ठंड से गिरी ओस की बुंदे घासफुस और हरे पत्तों पर इस प्रतीत हो है मनो किसी ने माले में मोती पीरो दिए हो। बताया जाता ही की ठंड अभी और बढ़ेगी जो नवंबर व दिसंबर में कड़ाके की ठंड के साथ गिरी ओस की बुंदे बर्फ का रूप ले लेती है। जो सैलानियों को मालानी, शिमला की याद दिलाती है। जिसे देखने सैलानी दूर-दूर से आते है और ठंड का आनंद लेते है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117