छत्तीसगढ़

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों से मॉक पोल की कार्यवाही। कलेक्टर ने किया निरीक्षण

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों से मॉक पोल की कार्यवाही।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ रायपुर के द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जिले में इसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा इव्हीएम मशीनों की फर्स्ट लेबल चेकिंग के उपरांत सही पाई गई कुल इव्हीएम मशीनों के 01 प्रतिशत एवं 02 प्रतिशत मशीनों पर मॉक पोल की कार्यवाही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार द्वारा मॉक पोल की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया।
उपस्थिति प्रतिनिधियों के द्वारा यादृच्छिक आधार (Random) पर चयनित कुल 78 इव्हीएम मशीनो के सेट (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवम व्हीव्हीपेट) लगाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई। सही पाई गई (एफएलसी ओ के) इव्हीएम मशीनों के 01 प्रतिशत अर्थात 26 मशीनों में 1200 वोट एवम 02 प्रतिशत अर्थात 52 इव्हीएम मशीनो में 1000 वोट डालने की कार्यवाही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवम उपस्थित स्टाफ के द्वारा की गई। सभी मशीनो में डाले गये छद्म मतों का मिलान व्हीव्हीपेट पर्ची एवम कंट्रोल यूनिट के परिणाम से करने पर सही पाया गया।

Related Articles

Back to top button