स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न। संस्थापक- घनश्याम श्रीवास।
स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न। संस्थापक- घनश्याम श्रीवास।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में थैलेसीमिया, सिकलसेल, दुर्घटना एवं ब्लड कैंसर से पीड़ितों के लिए निशुल्क खून जांच परीक्षण एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन सामुदायिक भवन यादव नगर तिफरा बिलासपुर में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी और भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। आज शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसके अलावा बहुत सारे 22 युवाओं ने निशुल्क खून जांच करा कर अपना ब्लड ग्रुप एवं हिमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमित यादव सं. महामंत्री कांग्रेस कमेटी बिलासपुर विशिष्ट अतिथि चंद्रभूषण श्रीवास सम्पादक महोदय, श्रीमती सुधा गोपाल सिंह एल्डरमैन नगर निगम, गौरीशंकर यादव पुर्व जनपद सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रहा।
सभी मतदाताओं को अतिथियों के कर कमलों से समिति द्वारा मोमेंटो एवं रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव सचिव मनोज कश्यप, कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने संयुक्त रूप कहा कि रक्तदाता को सम्मानित करते हुए हम गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। ऐसे ही रक्तदान हर तीन महीने में करते रहे, समाज सेवा करते रहे। आपके द्वारा किया गया रक्तदान को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दिया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि चंद्रभुषण श्रीवास ने रक्तदाता की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान हैं इससे बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। मुख्य अतिथि के रूप अमित यादव ने ऐसे कार्यक्रम करने के लिए सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति की प्रशंसा की। समिति में जुड़कर जनसेवा करने के लिए युवाओ को कहा।
आज के रक्तवीर संदीप यादव, कमल यादव, सचिन भवानी, अक्षय नवरंग, गौरव सिंह, मंदीप सिंह, सुनील यादव, जीतेश कौशिक, देव यादव, राजकुमार यादव, करन प्रजापति, अमन लहरे, सुजीत यादव, प्रिंशु राजपुत, रवि सिंह, विष्णु धनकर, सोनू साहू, खेमू साहू, अजय साहू, अंकित कोशले, करन वर्मा, भरत कश्यप, शेखर कौशिक, राकेश रजक सहित 31 लोगों ने रक्तदान किया। बहुत सारे युवाओं ने आज पहली बार रक्तदान किया।
आज के सफल आयोजन में घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव सचिव मनोज कश्यप, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, समिति के सक्रिय संचालक ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, रमेश साहू, पप्पू साहू, कुशाल सोनकर, रोशन नेताम, नारायण पाली, अभय पांडेय, प्रभात सेन, शत्रुघ्न श्रीवास आदि ने पुरे दिन भर युवाओं को प्रेरित करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।