छत्तीसगढ़

नौवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस। हर घर आंगन योग, एक विश्व एक स्वास्थ्य के संदेश के साथ योग दिवस की शुरुआत। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बहतराई इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ

नौवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस। हर घर आंगन योग, एक विश्व एक स्वास्थ्य के संदेश के साथ योग दिवस की शुरुआत। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बहतराई इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मी आशीष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा, विजय केसरवानी, संभागायुक्त भीम सिंह, कलेक्टर सौरभ कुमार, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, ए डी एम आर ए कुरुवंशी उपस्थित थे। समाज कल्याण के संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथ्यू ने मुख्य अतिथियों और बड़ी संख्या में योग करने आए स्कूली बच्चों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ब्रम्हा कुमारी दीदी मंजू ने विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया

Related Articles

Back to top button