कर्म वीर सम्मान एवं चिनहारी सम्मान से सम्मानित हुए नवाचारी शिक्षक मधु कारकेल
शिक्षक कला साहित्य अकादमी के सयोजक एवं संथापक डां शिवनारायण देवांगनकी अध्यक्षता में जांजगीर में 13 जून को राज्य स्तरीय शिकसा महोतस्य का भव्य आयोजन किया गया जिसमें राज्य भर के प्रतिभाशाली शिक्षक इस प्रांतिय सम्मान समारोह में उपस्थित हुए एवं विभिन्न कार्य क्रम जिसमें सांस्कृतिक एवं साहित्य किय प्रस्तुति. छत्तीसगढ़ चिन्हारी पश्त्रिका का विमोचन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री मती मधु कारकेल जी को कर्म वीर सम्मान व चिन्हारी सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं पयर्टन स्थल का शिक्षकों द्वारा अच्छा संकलन किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन. अध्यक्षता राजे श्री महंत राम कुमार दास अध्यक्ष गौसेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन
अति विशिष्ट अतिथि राम कुमार पटेल अध्यक्ष राज्य शाकभंरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन. विशिष्ट अतिथि रत्नावली कौशल सदस्य अनुसिचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन. भगवान दास गढ़वाल जांजगीर अध्यक्ष नगर पालिका. रवि पांडेय प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी. आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर पर सम्मानित होने पर संकुल सभी शिक्षक हर्ष है