ग्राम बरेला में जमीनी विवाद को लेकर 2 दिन पहले दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति द्वारा बीच-बचाव किया गया था बीच-बचाव करने वाले युवक और उसके साथियों को अधमरा होते तक पीटा जरहागांव थाने में शिकायत दर्ज
तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
ग्राम बरेला में जमीनी विवाद को लेकर 2 दिन पहले दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति द्वारा बीच-बचाव किया गया था बीच-बचाव करने वाले युवक और उसके साथियों को अधमरा होते तक पीटा जरहागांव थाने में शिकायत दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला निवासी दिलीप पटेल और नितेश पटेल के बीच आपसी जमीनी विवाद 2 दिन पहले हो रहा था जिसमें दोनों पक्षों में हो रहे विवाद को देखते हुए ग्राम बरेला निवासी सरोज यादव ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था पर इस समझौते को लेकर नितेश पटेल नाराज था और आज 16 जून को सुबह 11:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक के पास नितेश पटेल और उसके साथियों ने दिलीप पटेल के साथ मारपीट की इसके बाद दिलीप पटेल ने इसकी शिकायत जरहागांव थाने में दर्ज कराई जरा गांव थाने में शिकायत दर्ज होने की बात की जानकारी नितेश पटेल को मिलने पर वह नाराज होकर 10 से 15 युवकों के साथ दोपहर लगभग 1.30 बजे ग्राम बरेला देसी शराब दुकान के पास पहुंचा जहां सरोज यादव अपने साथियों के साथ अपनी दुकान के पास बैठा हुआ था तभी नितेश पटेल, जावेद खान, छोटू खान एवं अन्य 10-15 युवक वहां पर पहुंचे और वहां पर बैठे सरोज यादव,ललित यादव,दिलीप पटेल,नरेद्र यादव सभी लोगों के साथ हाथ मुक्का, डंडे से मारपीट की और सरोज यादव की दुकान मैं रखे सामान को इधर-उधर फेंक दिया और दुकान में तोड़फोड़ कर दी युवक तब तक मारपीट करते रहे जब तक 2 लोग अधमरा नहीं हो गए थे इसके बाद वह वहां से भाग गए सूचना मिलने पर जरहागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुट गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 को सूचना दी और घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया