छत्तीसगढ़
राजकोट-खोरधा रोड एवं वडोदरा एवं खोरधा रोड के बीच एक -एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा ।

राजकोट-खोरधा रोड एवं वडोदरा एवं खोरधा रोड के बीच एक -एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा ।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – रेल यात्रियो की सुविधा एवं मांग को ध्यान मे रखते हुये पश्चिम रेलवे के राजकोट एवं खोरधा रोड के बीच एक फेरे के लिए दिनांक 16 जून, 2023 (शुक्रवार) को राजकोट से 09555 राजकोट -खोरधा रोड स्पेशल ट्रेन रवाना होगी । यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 जून, 2023 (शनिवार) को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर दिनांक 18 जून, 2023 को खोरधा रोड पहुचेगी एवं वडोदरा एवं खोरधा रोड के बीच एक फेरे के लिए दिनांक 17 जून, 2023 (शनिवार) को वडोदरा से 09111 वडोदरा -खोरधा रोड स्पेशल ट्रेन रवाना होगी ।
यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 जून, 2023 (शनिवार) को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर खोरधा रोड पहुचेगी ।