बिलासपुर के कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन कर रहे हैं -जीवन मिश्रा,

परीक्षा उत्तीर्ण 60 निर्णायकों को किया गया ड्रेस का वितरण,
बिलासपुर- जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष
जीवन मिश्रा ने कहा कि बिलासपुर जिले के कबड्डी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी और जिले की पहचान स्थापित कर रहे हैं।
जिला कबड्डी संघ बिलासपुर द्वारा सत्र 2022-23 में कबड्डी निर्णायक परीक्षा पास सभी निर्णायकों को रविवार को माँ महामाया न्यू धर्मशाला रतनपुर में कबड्डी निर्णायक ड्रेस का वितरण किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते एन आई एस कबड्डी कोच ओम बीवीकार जायसवाल ने बताया कि जिला कबड्डी संघ बिलासपुर द्वारा कोटा ब्लाक कबड्डी संघ के सहयोग से सभी 60 निर्णायकों को टी शर्ट का वितरण किया गया।
इस ड्रेस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष नगर पंचायत रतनपुर कन्हैया यादव अध्यक्षता अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा उद्योगपति विक्की अग्रवाल सचिव जिला कबड्डी संघ बिलासपुर प्रदीप यादव, रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत द्वारा 2022-23 में ब्लॉक कोटा, मस्तूरी , बिल्हा, तखतपुर से आये 60 निर्णायकों को टी शर्ट का वितरण किया गया इस दौरान जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने अपने उध्बोधन में कबड्डी खेल के प्रति अपनी अनुभव बताते हुए कहा कि कबड्डी छत्तीसगढ़ के साथ- साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी बिलासपुर के खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने निर्णायकों को मैच के दौरान निष्पक्षता के साथ मैच कराने की बात कही। कार्यक्रम को मैच संचालक पीताम्बर पोर्ते ने भी संबोधित किया।
इस दौरान ब्लाक कबड्डी संघ कोटा के मनोज यादव, गुलाब श्याम, राय सिंह यादव, धाम सिंह मरावी, बुधराम , प्रदीप सिदार आदि उपस्थित थे।