गितकेरा सरपंच अविश्वास प्रस्ताव में गिरे
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गितकेरा में विभिन्ना कार्यों में अनियमित्तता के कारण पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए एसडीएम को आवेदन किया था जिसके फलस्वरूप शुक्रवार को ग्राम पंचायत गितकेरा में रिटर्निंग आफिसर के रूप तहसीलदार हरिशंकर पैकरा अविश्वास प्रस्ताव में उपस्थित थे। पंचायत में सरपंच के संबंध में अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई और तहसीलदार द्वारा सभी पंचों को किस प्रकार पक्ष और विपक्ष में वोट करना है उसकी जानकारी दी गई। कुल 14 मतों में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 वोट और विपक्ष में तीन वोट पड़े। इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच को अपने पद से हाथ धोना पड़ा। तहसीलदार हरिशंकर पैकरा ने बताया कि आज ग्राम गितकेरा में अविश्वास प्रस्ताव पंचों द्वारा लाया गया था जिसमें नियमानुसार कार्रवाई की गई जिसमें पक्ष में 11 और विपक्ष में तीन वोट पड़े। इस संबंध में सरपंच तेजराम कुर्रे ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे चार मत मिले थे जिसे तहसीलदार द्वारा तीन बताया गया और मुझे वोट की पर्ची भी नहीं दिखाई गई मेरे साथ अन्याय हुआ है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117