छत्तीसगढ़

छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित करें विभाग

*
छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित करें विभाग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खाते में तुरंत हस्तांतरण की मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पडरिया को सौंपा ज्ञापन।
जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि आज वर्तमान तक विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण विद्यार्थियों को अनेकों आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुर्भाग्य की बात है शासन प्रशासन द्वारा अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं भेजी गई है।
नगर मंत्री कृष्णा साहू ने बताया कि छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए बहुत मायने रखती है। छात्र इस राशि का उपयोग शिक्षा संबंधी कार्यों में करतें हैं।

नगर मंत्री तुलसी यादव ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अब तक न मिलने के कारण विद्यार्थियों में खासा रोष व्याप्त है।07 दिवस के भीतर राशि खातों में नहीं डाली गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पंडरिया आंदोलन को बाध्य होंगी।
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री कृष्णा साहू तुलसी यादव शेष नारायण संदीप थानेश गुलशन राहुल राजेन्द्र राजेश राकेश खेमलाल बिरबल लक्ष्मण एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button