Uncategorized

10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार-  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये दोनों परीक्षा मार्च में शुरू होकर मार्च में ही पूरी करा ली जाएंगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की तुलना में इस बार 10वीं के छात्रों को टाइम टेबल में काफी राहत मिली है, क्योंकि उनकी परीक्षा होली त्योहार से पहले पूरी हो जाएगी। सिर्फ संगीत विषय का प्रश्न पत्र केवल दृष्टिहीन छात्रों, ड्राइंग व पेंटिंग की परीक्षा मूक तथा बधिर छात्रों को 23 मार्च को देना दरअसल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षा की तारीख जारी की है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को तैयारी के लिहाज से यह खबर अहम हो सकती है। क्योंकि उनके पास परीक्षा की तैयारी के लिए अब लगभग 55 दिन ही शेष रह गए हैं। जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल को चुनाव से पहले परीक्षा लेने के साथ ही मूल्यांकन कार्य भी पूरा करना होगा। साथ ही बोर्ड एग्जाम के नतीजे भी जल्द ही जारी करने होंगे। चुनाव का असर इस बार बोर्ड की परीक्षाओं के टाइम टेबल पर भी पड़ेगा। इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

12वीं बोर्ड की होली के बाद तक पर

पहला अवसर है जब 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की होली फीकी नहीं रहेगी क्योकि अब तक होली के बाद तक परीक्षाएं चलती रही हैं। इसको लेकर छात्र त्योहार नहीं मना पाते थे। लेकिन इस बार 20 व 21 मार्च को होली पड़ रही है। जबकि बोर्ड परीक्षा 19 मार्च को पूरी हो जाएगी। मात्र संगीत व ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर दृष्टिहीन व मूक तथा बधिर बच्चों का रह जाएगा जो 23 मार्च को होगा। उधर 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों का त्योहार जरूर फीका रहेगा क्योंकि उनकी परीक्षा 29 मार्च तक चलेगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button