देश दुनिया

खाना पैक करते हुए थूकता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल ,,हुई गिरफ्तारी

यूपी। लोनी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल पर काम करने वाले किशोर का बुधवार रात को खाना पैक करते हुए थूकने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। टि्वटर पर शिकायत के बाद पुलिस की ओर से होटल कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। दर्ज कराई रिपोर्ट में लोनी कोतवाली के उपनिरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात को इंटरनेट मीडिया पर एक 29 सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ। इसमें होटल पर काम करने वाला खाना पैक करते हुए थूकता नजर आ रहा है।
पुलिस ने वीडियो की जांच कराई तो पता चला कि वह लोनी के सलाम होटल का है। टि्वटर पर भी इसका वीडियो अपलोड किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस से होटल को सील कर कार्रवाई करने की मांग की गई। इसपर अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं और टिप्पणी की। उपनिरीक्षक की ओर से लोनी कोतवाली में कर्मचारी के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम में होटल पर काम करने वाले किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि वीडियो प्रसारित होने पर उपनिरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। किशोर को पकड़ा है। उससे जानकारी की जा रही है। वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। वहीं, होटल मालिक का कहना है कि पैकेट के अंदर थूका नहीं जा रहा है। पैकेट को खोलने के लिए युवक ने फूंक मारी थी। किसी ने इसको थूकना दर्शा दिया। पसौंडा में पूर्व में पकड़ा गया था रोटी पर थूकने वाला 18 जनवरी को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा के मदीना होटल का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। उसमें होटलकर्मी तसीरुद्दीन रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। हिंदू रक्षा दल के महानगर संयोजक अनु चौधरी ने टीला मोड़ थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।दूसरे दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button