मुंगेली

सत्ता पक्ष की गाड़ी बनी गांजा तस्करों की सवारी…

सत्ता पक्ष की गाड़ी बनी गांजा तस्करों की सवारी…


गांजा तस्करी में सेंट्रो कार जब्त कांग्रेस कामेटी जिला अध्यक्ष
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ लिखा हुआ…
किया इसके आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार..

आरोपी गाड़ी में गांजा रखकर थे बेचने की फिराक में थे
पूर्व में भी तोरन साहू पर हुई है, कार्यवाही
बड़ी मात्रा में गांजा लाने के सोर्स का किया जा रहा पता तलाश

मुंगेली पुलिस को 21तारीख को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की सेन्ट्रो कार क्र.CG 10 FA 3915 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा छुपाकर पथरिया की ओर से बाईपास रोड मुंगेली होते हुये पण्डरिया की ओर ले जा रहे है पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं एसडीओपी एस.के धृतलहरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर नवागढ़ रोड चौराहा लिलवाकापा पास घेरा बंदी कर उक्त वाहन को रूकवाया गया,

जिसमें आरोपी भुनेश चंद्राकर पिता कृष्ण कुमार चंद्राकर बुंदेली एवं तोरन साहू पिता तुलाराम साहू ग्राम कनौजिया कापा मुंगेली के कब्जे से सेन्ट्रो कार क्र.CG 10 FA 3915 एवं 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती रकम 1,50,000 रूपये बरामद किया गया,तथा विधिवत कार्यवाही करते हुये थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र.213/2023 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार का न्यायिकअभिरक्षा में भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में उप निरी. राजकुमार साहू, उप निरी. आलोक सुबोध, प्र. आर. प्रमोद वर्मा प्र.आर. शिवनंदन राठौर, आर. मुकेश ठाकुर, योगेश यादव, गिरीराज परिहार, विकास ठाकुर, मनोज टंडन,,जलेश्वर कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button