जांजगीर

सिद्ध हनुमान मंदिर में आम आम आदमी समाज सेवी कोंडके मौर्य का जन्मदिन आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया

इंसानियत से लबालब आम आदमी कोंडके,जिसकी आवाज ही उसकी पहचान बन हर दिन गली गली गूंजती है… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर सक्ती में आज समाज सेवी आम आदमी कोंडके मौर्य का जन्म दिवस आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने समवेत स्वर से हनुमान चालीसा का पाठ किया पश्चात छोटे छोटे बच्चों के साथ कोंडके ने जन्मदिन का केक काट कर हनुमान लला को अर्पित किया पश्चात बच्चों के हैप्पी बर्थ डे सॉन्ग के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल वस्त्र भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं मंदिर के पुजारी देवी प्रसाद वैष्णव ने बजरंग बली का चित्र भेंट का आशीर्वाद प्रदान किया।
इन पलों में कोंडके को बधाई देने वालों में पत्रकार संघ के सचिव तपेश शर्मा,महामाया ज्वेलर्स के विनोद अग्रवाल, युवा भा ज पा नेता रंजन सिन्हा, उत्तम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सोनू देवांगन, वीरेंद्र देवांगन सलीका फैशन, महेंद्र गबेल, सोनू देवांगन, प्रमोद गोस्वामी, मोनू साहू, घनश्याम साहू, किशोर थवाईत भास्कर पटेल, संतोष देवांगन, मिथिलेश जायसवाल, अभिषेक शर्मा के साथ प्रतिदिन मंदिर आरती में शामिल होने वाले बच्चों ने उत्साह के साथ जन्मदिन मनाते हुए कोंडके के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की । अधिवक्ता चितरंजय ने कोंडके को इंसानियत से लबालब ऐसा आम आदमी व समाजसेवी बताया जिसकी आवाज ही उसकी पहिचान बनकर अंचल में गली गली हर दिन गूंजती है।
अंत में कोंडके ने सभी के दुआओं के लिए सबके प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए सबसे अपना प्रेम स्नेह और आशीर्वाद सदा बनाए रखने की आशा व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button