अनुविभागीय अधिकारी बेरला राजस्व में ग्राम परपोड़ा राज राजेश्वरी स्व सहायता समूह

अनुविभागीय अधिकारी बेरला राजस्व में ग्राम परपोड़ा राज राजेश्वरी स्व सहायता समूह
बुढ़ेरा जय बूढ़ा देव स्व सहायता समूह कुम्हिगुड़ा जय कबीर स्व सहायता समूह के द्वारा गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ग़बन की गई चावल भौतिक सत्यापन उसमे कमी पाई गई थी उसकी भरपाई पूर्व संचालक व स्व सहायता समूह द्वारा किया गया उसकी सत्यप्रतिलिपि की कॉपी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला में आवेदन लगाकर नीरज सिंह राजपूत ग्राम परपोड़ा द्वारा 10 अप्रैल 2023 को लगाया मांगा गया जिसको तुरन्त देना होता है परन्तु आज दिनांक 18 मई हो गया नही दिया जबकि आवेदक द्वारा बार बार जाकर अनुविभागीय अधिकारी के बाबू विनोद राउतिया के पास गया उनके द्वारा हर बार कहा गया खाद्य निरीक्षक दलेश्वर साहू रखे मेरा द्वारा मंगा गया है परंतु नही दिया कहा गया आवेदक द्वारा भी दलेश्वर साहू को बोला गया बस आज कल आज कल करते हुए नही दिया गया आवेदक द्वारा और विनोद राउतिया द्वारा काल करने पर भी नही उठाया जाता है। खाद्य निरीक्षक की घोर लापरवाही एक भाजपा पदाधिकारी को लगातार 1 माह से घुमाया जा रहा इससे आप समझ सकते आम आदमी का क्या होता होगा कही आवेदक द्वारा पूर्व ये भी आंशका लगाया जा रहा है कि पूर्व संचालक को एफआईआर से बचाने के लिए ये कार्य किया जा रहा होगा।आप इस बात से अन्दाजा लगा सकते है खाद्य अधिकारी का कितना बोलबाला है।