करें योग रहें निरोग, जगन्नाथ मंदिर में पांच दिवसीय निशुल्क बाल संस्कार योग शिविर का आज समापन
रायपुर – भारतीय योग संस्थान,रायपुर के तत्वाधान में पांच दिवसीय निःशुल्क बाल संस्कार योग शिविर का समापन हुआ और सभी बच्चे,माता_पिता ने मिलकर निरंतर आजीवन योग को अपनाने का संकल्प लिया ।नित्य अलग अलग थीम जैसे दिनचर्या और अनुशासन, बड़े के प्रति सम्मान,अधिकार एवम दायित्व,कृतज्ञता और मदद का भाव और मन,बुद्धि के मध्य द्वंद पर ज्ञान वर्धक वार्ता योग्य प्रशिक्षको ने दी मंच संचालन और आसान प्रदर्शन में भी बच्चो ने सभी का मन मोह लिया मुख्य रूप से मेघा,यशिका,हिमांशी,दिव्या, आशी, श्रुति, साल्विका और कृति ने किया रोज आकर्षक यौगिग जॉगिंग,आसन, प्राणायाम,ध्यान एवम रोचक खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई ।कार्यक्रम के अंतिम दिवस पालकों ने अपने बच्चो में हुए परिवर्तन से प्रसन्न हुए और ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहने हेतु आग्रह किया भारतीय योग संस्थान,रायपुर भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवम संवर्धन तथा सामाजिक जागरूकता,स्वास्थ्य जागरुकता हेतु कार्यक्रम रायपुर के भिन्न भिन्न स्थानों पर प्रस्तुत करते रहते है ।कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में कंवलजीत,सुपर्णा, सपना, सुदेशना, रिया, पूजा,रोशनी, जयंती, मितेश, अरुणा,सरिता, प्रकाश,किशोर,राजेश,मुकेश की सराहनीय भूमिका रही आयोजन भारतीय योग संस्थान,रायपुर जिला प्रधान मुकेश सोनी की अगुवाई में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई थी।