28 लाख की लागत से बनेगा स्कुल भवन,भुमि पूजन करने गृह ग्राम पहुंचे राघवेन्द्र पाण्डेय ने भरी हुंकार ! कहा- कुटरा में शीघ्र प्रारंभ होगा मेडिकल काँलेज का निर्माण
जांजगीर-चांपा / अविभाजित मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषि रत्न से सम्मानित अंचल के धाकड़ जनसेवक स्व. रामसरकार पाण्डेय के स्मृति में संचालित शासकीय पुर्व व प्राथमिक शाला के लिये नये भवन का निर्माण अट्टठाईस लाख की लागत से होगा , भवन निर्माण के भुमि पुजन के लिए कांग्रेस नेता राघवेन्द्र पाण्डेय आज अपने गृह ग्राम कुटरा पहुंचे थे ,उन्होंने दो लाख की लागत से बने छतदार चबुतरा का भी लोकार्पण किया।
शीघ्र प्रारंभ होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण।
जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कृषि रत्न स्व रामसरकार पाण्डेय के जन्मभुमि कुटरा में प्रस्तावित है । जांजगीर-चांपा सहीत नवागढ़ पामगढ़ शिवरीनारायण, अकलतरा, बलौदा के केन्द्र में ग्राम कुटरा होने के कारण प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए ग्राम कुटरा का चयन किया गया है, लेकिन कुछ लोग विरोध में है। ग्राम वासियों को ढाढस बंधाते हुये राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध दर्ज कराने का सबको अधिकार हैं आप लोग निश्चिंत रहे कुटरा में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ होगा। ईस मौके पर सरपंच छतराम कश्यप शिक्षक देवेन्द्र साहु कमल बसईवाल युवा नेता राजू कश्यप, पं रामकुमार प्रतिष्ठित नागरिक रामकुमार सोनी सहीत गांव के अनेक लोग उपस्थित थे ।