कृषक नेता योगेश तिवारी हुए कोरोना से संक्रमित, समर्थकों ने जल्द स्वास्थ होने कि मंदिरों में की पुजा-अर्चना

कृषक नेता योगेश तिवारी हुए कोरोना से संक्रमित, समर्थकों ने जल्द स्वास्थ होने कि मंदिरों में की पुजा-अर्चना
बेमेतरा: कृषक नेता योगेश तिवारी भी कोरोना पाजिटीव हुए संक्रमित होनें के पश्चात रायपुर के एम एम आई नारायणा हास्पिटल में भर्ति किया गया हैं। योगेश तिवारी को (आई सी यू ) में रखा गया था जहां उनका ईलाज चल रहा था स्वास्थ में सुधार होनें पर उन्हे प्राईव्हेट वार्ड मे सिफ्ट किया गया है। योगेश तिवारी के समर्थकों ने उनके शिघ्र स्वस्थ होनें कामना करतें हुए सभी धर्मों के मंदिरों में पूजा अर्चना किया उल्लेखनीय है कि कृषक नेता के द्वारा लाकडाऊन पिरियेड़ में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लोंगो के स्वास्थ की चिंता करते हुए एवं अपनी जान की चिंता न करते हुए गांव गांव पहुंचकर मेडिकल टीम के साथ ग्रामीणों के स्वास्थ परिक्षण करवा कर उन्हे दवाई,सेनेटाईजर, मास्क का वितरण किया ।
गंभिर मरिजों को हास्पिटल भेजनें का कार्य किया गया लाकड़ाउन में बाहर से आनें वाले कृषक ,मजदूरों को भोजन कि व्यवस्था भी इन्ही के द्वारा कराया गया था लोंगो के सुख दुख में सहयोग करनें वाले कृषक नेता योगेश तिवारी के कोरोना पाजिटीव होनें से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के उनके समर्थकों मे चिंता की लहर दौड़ गयी है अनेक ग्रामों में सभी धर्मस्थलों में उनके शिघ्र स्वस्थ होनें की कामना कि गई क्षेत्र के कृषक ,मजदूर, महिलाएँ, नौजवान साथियों नें योगेश तिवारी के शिघ्र स्वस्थ होनें कि ईश्वर से प्रार्थना की है बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ विभाग के सुस्त रवैया के कारण कोरोना संक्रमितों की सहीं जांच नहीं हो पा रही है संक्रमित मरिजों को भगवान भरोसे रहना पड़ता है उन्हे उचित सुविधा भी सरकारी हास्पिटल में नहीं दिया जा रहा है आक्सीजन सिलेण्डरों का आभाव दिख रहा है।