वैशाली नगर जोन क्षेत्र में सड़कों का हो रहा है डामरीकरण खस्ताहाल सड़क से मिलेगी निजात, आवाजाही में होगी आसानी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/04/damrikaran.jpg)
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत वैशाली नगर जोन क्षेत्र में कई सड़कों का डामरीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं पर अमल करते हुए सड़कों के डामरीकरण का काम भिलाई निगम क्षेत्र में शीघ्रता से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लगभग एक करोड़ की लागत से वैशाली नगर क्षेत्र के इंदिरा चौक से गौरव पथ तक, वैशाली नगर जोन कार्यालय के चारों तरफ की सड़क, भगत सिंह चौक से गौरव पथ तक की सड़क तथा भगत चौक से हनुमान मंदिर तक की सड़क का डामरीकरण हो रहा है।
इनमें से ज्यादातर सड़कों के डामरीकरण का प्रथम लेयर का काम पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही द्वितीय लेयर का काम प्रारंभ होगा। लगभग 2 किलोमीटर की यह सड़कें आवागमन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन सड़कों की हालत काफी खराब हो चुकी थी, आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था जिसको देखते हुए महापौर नीरज पाल ने इन सड़कों को दुरुस्त करने का फैसला लेकर इनके डामरीकरण कार्य को करने अधिकारियों को निर्देशित किए। जिसके चलते सड़कों का डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है कुछ ही दिनों में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा और लोगों को आने जाने में और असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बारिश और रात के समय में भी लोग आसानी से आवागमन कर पाएंगे।
वही प्रमुख सड़क होने के कारण गंतव्य की ओर जाने में भी समस्या नहीं होगी। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने शीघ्र ही सड़कों के डामरीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, उन्होंने गुणवत्ता का भी ध्यान रखने कहा है। जिसके चलते भिलाई में सड़कों की स्थितियों को सुधारने का काम निगम प्रशासन के द्वारा तेजी किया जा रहा है। जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के अधिकारी येशा लहरें तथा अभियंता अरविंद सिंह तथा बसंत साहू लगातार डामरीकरण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भिलाई में कई सड़कों को दुरुस्त करने का काम पूर्ण किया जा चुका है, जिसके चलते लोग आसानी से आवागमन कर रहे हैं।