टीम त्रिलोकचंन्द्र श्रीवास। धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत। परशुराम जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण एवं सनातनी समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा टीम त्रिलोक चंन्द्र श्रीवास।

टीम त्रिलोकचंन्द्र श्रीवास। धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत। परशुराम जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण एवं सनातनी समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा टीम त्रिलोक चंन्द्र श्रीवास।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ एवं सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में सिटी कोतवाली के पास आतिशबाजी पुष्प वर्षा एवं साफा गमछा वितरण कर जबरदस्त स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता/ बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि टीम त्रिलोक श्रीवास/ धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज वर्षों से सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी रहता है परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं वह हमारे आराध्य हैं और भारतीय संस्कृति का उद्गम सनातन संस्कृति से है और सनातन संस्कृति पूरे विश्व को एक परिवार मानता है हम लोग हमेशा सर्वधर्म समभाव के दृष्टिकोण से सभी का स्वागत अभिनंदन करते हैं, इस अवसर पर इस मंच में तखतपुर की विधायक संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाऊ, संध्या तिवारी, महेश दुबे टाटा, आशीष शुक्ला उपस्थित हुए।
इस अवसर पर त्रिलोकचंद्र श्रीवास के साथ नवल किशोर शर्मा श्री मनोज श्रीवास, महेश मिश्रा, चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष केशकला बोर्ड, मोहन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम शराफ, नरेंद्र श्रीवास, मनीष भट्ट गणेश वर्मा अनिल कश्यप, गणेश वर्मा, मंगल बाजपेयी, कौशल श्रीवास्तव, सुदर्शन श्रीवास, चंद्रमणि श्रीवास, नवीन श्रीवास, रोशन श्रीवास, प्रकाश श्रीवास, दिल हरण श्रीवास, अजय गुप्ता मुन्ना, प्रियंक सराफ नवीन चंद्र दुबे दीपक कश्यप छोटे शर्मा, श्रीनू राव आयुष पांडे अधिवक्ता, के डी तिवारी, जागेश्वर तिवारी, दिलीप कौशिक, टी.एस.ठाकुर, शुभम श्रीवास, आयुष दुबे, विकास तिवारी, पंडित जितेंद्र शर्मा, जित्तू सुदीप यादव, लक्ष्मी यादव, संजय श्रीवास, मुकेश खरे, लक्ष्मी यादव, दिलीप साहू, सूरज वर्मा, सोनू साहू, केशव गोरख, राजा श्रीवास, संजय डेविड, सोनू श्रीवास, बालमुकुंद श्रीवास, दीपक श्रीवास, राजन श्रीवास, जनक पांडे, राजू तनीश श्रीवास, भानु शर्मा, शिवांश पाठक, पार्थ पोर्तें, दीपक श्रीवास, दीपक कश्यप, राहुल श्रीवास, सुरेश यादव, लाला यादव, रोहित केवट, श्रीमती गायत्री कश्यप, अन्नपूर्णा ध्रुव, प्रीति गढ़ेवाल, रीना तिवारी, पूजा प्रजापति, कल्लू गुप्ता, दीपक यादव, आयुष दुबे, पृथ्वी श्रीवास, सपना रजक, रवि वर्मा, चीनी बूटी, गंगोत्री, शरद शुक्ला, मार्केट बेंजामिन, आनंद श्रीवास, नीलम सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह सहित पांच सौ से ज्यादा स्वागत करता उपस्थित थे।